सरगुजा आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षक को दिये निर्देश,कहा दो दिवस के भीतर निरीक्षकों को सौंपे प्रभार-रत्नलाल डांगी

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-सरगुजा संभाग में पुलिस रेंज के कई जिलों में निरीक्षकों की पदस्थापना के बावजूद थाना एवं चौकी का प्रभार उपनिरीक्षकों तथा सहायक उपनिरीक्षकों को जिम्मेदारी दिए जाने पर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए स्पष्ट कहा है कि पुलिसिंग के लिए यह व्यवस्था उचित नहीं है। इससे वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारियों की कार्य कुशलता प्रभावित हो रही है। इसलिए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया जाता हैं कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो इसका ख्याल रखते हुए दो दिवस के भीतर निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को थाना व चौकी का प्रभार दिया जाय। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में थाना व चौकी का प्रभार देते समय इस बात का ख्याल रखा जाए की जिले में यदि निरीक्षक मौजूद है तो उपनिरीक्षक या सहायक उपनिरीक्षक को थाने व चौकी का प्रभार न सौंपा जाए क्योंकि भ्रमण के दौरान अक्सर यह देखने को मिलता है कि थाना और चौकी जैसे जिम्मेदार पद पर उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक ड्यूटी कर रहे हैं।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके कारण निरीक्षकों का मनोबल कमजोर होने के साथ ही उनके अंदर शिथिलता एवं कार्य कुशलता भी प्रभावित हो रही है। जो उनके हक में उचित निर्णय नहीं है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में उपलब्ध सभी निरीक्षकों को थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया जाय और जहां कमी हो वही पर उपनिरीक्षकों को प्रभारी के रूप मे पदस्थ किया जाए। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने यह भी कहा कि भविष्य में रेंज के जिलों में भ्रमण के दौरान यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो संबंधितों को मौके पर ही लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close