छत्तीसगढ़ के किसानों को नहीं मिली एकमुश्त राशि,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने साधा निशाना,न्याय योजना को बताया-अन्याय योजना

Shri Mi
स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर

कुरुद।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5750 करोड़ रूपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य,पंचायत मंत्री व कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर ने न्याय योजना को लेकर कॉंग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और योजना को #कांग्रेसअन्याययोजना करार दिया है। अजय चंद्राकर ने कहा कि घोषणा पत्र के अनुसार किसान भाइयों को अंतर राशि एकमुश्त मिलनी चाहिए न कि चार किश्तों में अलग-अलग… इस तरह तो दूसरी किश्त मिलने तक किसान भाइयों की नई फसल तैयार हो जाएगी.

उन्होने कहा कि घोषणापत्र के अनुसार अंतर राशि एकमुश्त में न देकर छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है. लगातार मौसम की मार से परेशान किसान भाइयों के लिए कांग्रेस की यह ‘अन्याय योजना’ दोहरी मार की तरह है। आज आपने किसानों की राशि किश्त में देकर वादाखिलाफी तो कर दी…. बाकी किश्त की राशि कब-कब देंगे? दिनांक और फसलों सहित आज ही घोषणा होनी चाहिए और नई फसल आने से पहले…#कांग्रेसअन्याययोजना

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close