भीड़ के लिए लगेंगे अस्थायी कोच

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

train 12बिलासपुर– अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सभी कोच अस्थायी तौर पर लगाए जांएंगे। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ और परेशानियों के मद्देनजर इस प्रकार का निर्णय लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से गुजराने वाली सभी बड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएँगे। शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस में शालीमार से चार सितम्ब से सात सितम्बर तक स्लीपर का एक कोच जोड़ा जाएगा। इसी तरह एलटीटी से 5 से  7 दिसम्बर  तक अतिरिक्त स्लीपर की सुविधा यात्रयों को मिलेगी।

                                          हावड़ा – अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में हावड़ा से चार दिसम्बर से सात दिसम्बर तक अहमदाबाद से 6 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक  अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। रेल प्रशासन ने बताया कि  छपरा-दुर्ग-छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ ट्रेन में छपरा से 4 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक और दुर्ग से 5 दिसम्बर से 6 दिसम्बर के बीच अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।

close