कुछ शिक्षकों की बार-बार लग रही कोरोना ड्यूटी..संयुक्त शिक्षक संघ की मांग-सप्ताहवार लगे ड्यूटी

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़-रायगढ़ ज़िला में शिक्षकों को कोरोना संबंधी विभिन्न प्रकार का ड्यूटी में लगाया जा रहा है। जिसके तहत अंतर राज्यसीमा व अंतर जिला सीमा चेक पोस्ट, विभिन्न क्षेत्रों के कोरेंटाइन सेंटर व अन्य व्यवस्था में कुछ शिक्षकों का ड्यूटी लगाया गया है।प्रायः देखने में आया है कि जिन शिक्षकों को चिन्हित कर के ड्यूटी लगाया गया है वे ही लंबे समय से ड्यूटी कर रहे हैं। जबकि उस क्षेत्र में ड्यूटी हेतु अन्य शिक्षक भी उपलब्ध हैं।ऐसी स्थिति में संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल के अगुवाई में दिनांक 22 मई को कलेक्टर के नाम पर कोरोना वायरस ज़िला प्रभारी अपर कलेक्टर राम अवतार कुरुवंश को ज्ञापन सौपा है।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ ने मांग की है कि लंबे समय से उन्हीं शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के बजाय क्रमशः एक सप्ताह के लिये ड्यूटी लगायी जाये व अगले सप्ताह शेष शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जाये। इससे जहां शिक्षकों को सहूलियत होगा वहीं कोरोना कार्य हेतु सभी शिक्षक समान रूप से सहभागी होंगे।चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर कुरूवंशी ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु समस्त एसडीएम को निर्देशित करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला सचिव सूरज प्रकाश कश्यप, कोषाध्यक्ष नेहरू लाल निषाद, विकासखंड रायगढ़ के अध्यक्ष सौरभ पटेल आदि शिक्षक साथी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close