शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर होगा बस्तर विश्वविद्यालय का नाम,CM भूपेश ने दी श्रद्धांजलि,कहा- हमने प्रथम पंक्ति के नेताओं को खो दिया

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।रायपुर के राजीव भवन मे सीएम भूपेश बघेल ने झीरम हमले मे शहीदो को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान प्रदेश के मंत्री व पदाधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले में छत्तीसगढ़ के विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता व जवान शहीद हुए थे। शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर होगा बस्तर विश्वद्यालय का नाम।मुख्यमंत्री ने आज इसकी घोषणा की।कार्यक्रम मे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,चरणदास महंत,टीएस सिंहदेव,शिव डहरिया,प्रेम साय सिंह टेकाम,अमर जीत भगत,रवीन्द्र चौबे,ताम्रध्वज साहू,छाया वर्मा समेत कॉंग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम भूपेश बघेल प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि- नन्द कुमार पटेल जी के नेतृत्व मे परिवर्तन यात्रा थी।झीरम हमले को एक राजनीतिक साजिश बताया।उन्होने कहा कि झीरम का सच एक दिन सब के सामने आएगा।झीरम हमले की 7वीं पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम में मोहन मरकाम का बयान सामने आया है। मरकाम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ख़त्म करने राजनीति षड्यंत्र रची गई थी, हमें आज भी न्याय नहीं मिला है।

इसके पूर्व CM भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि 25 मई को अब छत्तीसगढ़ #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस के रूप में सदैव स्मरण करेगा। हमारे नेताओं का न होने का एहसास तो हम सभी काँग्रेसजनों को हर पल- हर क्षण होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ को लेकर उनकी दूरदर्शिता भी हमें प्रतिदिन कार्य करने को प्रेरित करती है। वे आज भी हमारा संबल हैं। नमन।झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस पर हम उन जवानों को भी नमन करते हैं जिन्होंने उस काले दिन अपनी जान गंवाई। साथ में अब तक नक्सलवादी हिंसा में जान गंवाने वाले जवानों और नागरिकों को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close