बढ़ गयी कन्टमेन्ट जोन की संख्या… बिल्हा में सर्वाधिक..निर्देशों का होगा कड़ाई से पालन,देखे पूरी सूची

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- जिला प्रशासन ने बिलासपुर जिले के बिल्हा,मस्तूरी,तखतपुर ब्लाक के कई संवेदनशील क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है। बताते चलें कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर क्वारंटीन सेन्टर बनाया गया है। कोरोना मरीजों की संख्या मिलने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र को विशेष संवेदनशील घोषित किया है।जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रहंगी, करवट आंगनबाड़ी केन्द्र, मुढ़ीपार,सारधा, सेमरताल, किरारी, शासकीय मदनलाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत,कटहा मस्तूरी को कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है। सभी क्षेत्रों में क्वारंटीन सेन्टर से तीन किलोमीटर के चारों तरफ दायरे को कन्टमेन्ट घोषित किया गया है। क्षेत्र से आवागमन की सभी सुविधाएं बन्द रहेंगी। अत्यावश्यक सेवा की स्थिति में ही लोग घर से बाहर निकलेंगे।बिल्हा ब्लाक में सर्वाधिक कन्टेन्मेन्ट घोषित किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पढ़े बिलासपुर जिले के कन्टेन्मेन्ट जोन के नाम और निर्देश,यहाँ क्लिक कीजिये

close