कोरोना ताजा आंकड़ा..मुंगेली से एक ही दिन में 29 मरीज..बिलासपुर में एक

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- जिले के तखतपुर से कोरोना का एक मरीज मिला है। आंकड़ा 39 को पार कर गया है। जबकि मुंगेली में सोमवार को एक साथ 29 कोरोना मरीज मिले हैं। मुंगेली में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है।बिलासपुर में आज कोरोना का एक मरीज तखतपुर से मिला है। अब तक बिलासपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 को पार कर चुका है। जबकि मुंगेली में सोमवार को एक साथ कोरोना के 29 मरीज मिलने से हड़कम्प है। इसके पहले मुंगेली में कुल 13 मरीज दर्ज किए जा चुके हैं। संख्या  42  है। 

                 जानकारी मिल रही है कि मुंगेली में दो और कोरोना के मरीज मिले हैं। लेकिन अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।जानकारी हो कि मुंगेली के सभी कोरोना मरीजों को माना कैम्प और बिलासपुर जिले के सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।

           बताते चलें कि बिलासपुर और मुंगेली में सोमवार को मिले सभी मरीज क्वारंटीन सेन्टर से हैं। सेन्टर में रखे गए सभी मरीज अन्य प्रदेशों से लाए गए हैं।  

TAGGED: ,
close