पढ़ई तुंहर द्वार योजना:गीदम में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने की पहल के साथ की गई योजना की समीक्षा

Shri Mi
2 Min Read

गीदम।छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से जिला दंतेवाड़ा में कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में राजेश कर्मा जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शेख रफ़ीक द्वारा बैठक बुलाई गई।इस बैठक मे पढई तुंहर दुआर योजना की समीक्षा की गई।गीदम विकासखण्ड में पढई तुंहर दुआर को गति देने एवं बच्चे जिनके पास एंड्रॉइड फोन है ,को cgschool.in के पोर्टल पर लॉगिन कैसे करवाना है,शिक्षक कैसे कंटेंट अपलोड करें। इस सम्बंध में बैठक आडिटोरियम जांवगा एजुकेशन सिटी में आहूत हुई। जिसमें सामाजिक दूरी व मास्क लगा कर आना भी अनिवार्य था।बैठक मे शेख़ रफ़ीक इस विषय पर गम्भीर थे और उन्होंने इस योजना को निरंतर बनाए रखना बताया और इसे चुनौती के साथ लेकर कार्य को गति देने की बात कही।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीटिंग मे व्याख्याता राकेश मिश्रा ने प्रेक्टिकल कर पोर्टल पर लॉगिन और टेक्निकल जानकारी दी। बैठक में जिले से APC ढलेश आर्या और श्री कवासी भी बैठक में उपस्थित रहे और शिक्षको को इस महत्वपूर्ण योजना को सुचारू रूप से आगे बढाने हेतु निरन्तर प्रयास करते रहने प्रोत्साहित किया।उक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी भूपेंद्र श्रीवास ने दी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close