Chhattisgarh में एक ही दिन में मिले 68 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 360

Shri Mi
1 Min Read
corona latest,update,covid 19, corona news,

रायपुर।Chhattisagarh में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. मंगलवार को एक ही दिन में 68  नए मरीजों की पहचान की गई. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 360 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमे से 79 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं. कुल सात मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है. बालोद जिले के 5, बलौदाबाजार और कोरबा का 1-1 मरीज शामिल हैं.प्रदेश में मुंगेली जिला सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला बन गया है. वहीं अब तक एक दिन में प्रदेश के भीतर आज सर्वाधिक 68 मरीज मिले हैं.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज मुंगेली से 27,बेमेतरा से 13, राजनदगांव से 12 बलोद से 06,कांकेर से 4,बिलासपुर व जशपुर से 02-02 , बलरामपुर और सूरजपुर से 01-01 मरीज मिले है। 54 मरीजो की भर्ती प्रक्रिया जारी है।48141 यात्री /व्यक्ति होम क्वारेंटिन मे है।1580 की रिपोर्ट आनी शेष है।संभाग वार आंकड़ो पर नजर डाले तो दुर्ग से 97, रायपुर से 35,बिलासपुर से 181,सरगुजा से 35 और बस्तर से 12 टोटल पाजिटिव केस है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close