छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने 27 मई को कटरा से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर/रायपुर।कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर सकुशल वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में फंसे श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन 27 मई को कटरा से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। पहली श्रमिक ट्रेन कटरा से 27 मई को दोपहर एक बजे छत्तीसगढ़ के चांपा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार दूसरी श्रमिक ट्रेन कटरा से 27 मई को शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के चंापा के लिए रवाना होगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों एवं चिकित्सा की आवश्यकता वाले लोगों की वापसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गए। छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों की वापसी के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close