राज्य कर्मचारियों का वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 रोके जाने का विरोध,मुख्यमंत्री को वेतन वृद्धि देने कोषालय कर्मचारी संघ ने सौपा ज्ञापन

Shri Mi

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा 27 मई को जारी आदेश जिसमें कोरेना की आड़ में कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 को विलंबित रखे जाने का आदेश वित्त सचिव से जारी हुआ है जिसका कोषालय कर्मचारी संघ विरोध करता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में राज्य के कर्मचारी अपना जान जोखिम में डालकर सरकारी कार्य बखूबी निभा रहे हैं एवं कोषालय की कर्मचारी प्रारंभ से ही अनिवार्य सेवा होने के कारण लॉग डाउन में भी कार्यालय में प्रतिदिन आकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो’ कि सातवें वेतनमान के एरियर की राशि एवं महंगाई भत्ता अभी कर्मचारियों को प्राप्त नहीं हुआ है उसके बाद कर्मचारियों का जो अधिकार होता है साल में एक बार वार्षिक वेतन वृद्धि जो जुलाई 2020 में लगना है उसको भी आज दिनांक 27 मई को वित विभाग से आदेश जारी कर कोरेना के आड़ में विलंबित रखा जा रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है । कर्मचारियों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए 1 दिन का वेतन अपनी सहमति से मुख्यमंत्री सहायता कोष में पहले ही दिया जा चुका है।

कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हितों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर वार्षिक वेतन वृद्धि इंक्रीमेंट प्रदाय करने आदेश प्रसारित करने का संगठन द्वारा आग्रह किया गया है .ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर , उप प्रांत अध्यक्ष अरुण चोरिया प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन , कोषाध्यक्ष रामाधार साहू संघ के संरक्षक एसके झा संभागीय अध्यक्ष रायपुर जीआर बसोंने , संभागीय अध्यक्ष बस्तर मन्नू यादव प्रांतीय प्रचार सचिव द्वारिका प्रसाद वस्त्र कार प्रांतीय प्रवक्ता रूपेंद्र साहू , प्रांतीय संगठन सचिव वीरेंद्र राठौड़, जिला अध्यक्ष राजनांदगांव सुशांत बेलेकर जिला अध्यक्ष रायगढ़ विनोद सोनी आदि पदाधिकारियों ने मांग किया है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close