फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज,गृह मंत्रालय ने किया स्पष्ट

Shri Mi

दिल्ली।कोरोना संक्रामण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते देशभर के स्कूल और कॉलेज करीब दो महीने से बंद पड़े हैंबीते दिनो तरह की अफवाहें सामने आ रही थी कि स्कूल खोलने पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ​ले लिया जाएगा साथ ही ये भी चर्चा थी कि ग्रीन और आरेंज जोन में स्कूल जुलाई तक खोले जा सकते हैं। इन सबके बीच अब गृह मंत्रालय ने स्कूल और कॉलेजों को दोबारा खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर साफ कर दिया कि स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक लगी हुई है। गृह मंत्रालय के इस बयान के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें कुछ मीडिया रेपोर्ट्स द्वारा जल्द ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों में स्कूल और कॉलेज खोलने की बात की जा रही थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close