राजेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में किसानों ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपा एक लाख से अधिक का चेक

Shri Mi
2 Min Read

चकरभाठा- मुख्यमंत्री निवास रायपुर में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्राप्त रुपयो में से स्वेच्छा से एक लाख पांच हजार रुपये जमा कर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में 25 किसानों के दल ने इसका चेक मुख्यमंत्री को सौंपा है ।राजेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बताया कि ये किसान आपसे खुश होकर अपने सहायता राशि प्रदान कर रहे है,किसानों ने कहा कि लॉकडाउन के इस समय मे आपके द्वारा जो नगद राशि खातों में डाला गया है वह किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि मैंने जो किसानों के सम्मान का वादा किया था वो ही मैं निभा रहा हु,और किसानों का जो हक है उन तक पहुंचा रहा हूँ, और आप लोग विपदा की इस घड़ी में जो सहायता राशि दे रहे है वो किसानों का बड़प्पन है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान राजेंद्र शुक्ला के साथ चेक सौपने वालो किसान में प्रमुख रूप से ब्रजेश दुबे, बद्री राजपूत,वीरेंद्र वर्मा,खुशाल राजपूत,विनोद दिवाकर,परदेशी ध्रुवंशी,ब्रजेश शर्मा,नेतराम साहू,विनोद साहू,नानक रेलवानी,धनवाराम कोसले,मनहरण कौशिक,सुरजीत गिल,अभिषेक दुबे,मनोज पाण्डेय,नरेश अग्रवाल,संदीप यादव,डोमार सिंह बरगाह, हजारी भारद्वाज,कृष्ण कुमार दुबे,हनुमान बरगाह,जय सिंह बरगाह,त्रिलोकी वर्मा,रवि वर्मा,रामु सिंह,युगल वर्मा,वीरेंद्र यादव,झुमुक लाल शर्मा,महेंद्र कौशिक,राजाराम ठाकुर,धनुष पाल,धनुष मरावी,अंजीरा राजपूत,कमलेश सिंह बाबा,मनोज साहू,रामखिलावन साहू,गोरेलाल पांडेय,संजय कौशिक,ढेलउ रजक,मुकेश मिरी,भूषण यादव,आदित्य अग्रवाल,विष्णु धनकर सहित समस्त जन उपस्थित रहे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close