पुलिस विभाग में कांस्टेबल- हेड कांस्टेबल का प्रमोशन अब आसान, DGP अवस्थी के निर्देश , सरल होगी पीपी कोर्स की प्रक्रिया

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।DGP डीएम अवस्थी ने विभागीय पदोन्नति हेतु आवश्यक पीपी कोर्स की प्रक्रिया आसान करते हुए 1 जून से प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि नियत 30 दिन में पीपी कोर्स की प्रक्रिया पूर्ण कर 1 जुलाई से पदोन्नति प्रदान करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त प्रशिक्षण में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए social distancing एवं अन्य सावधानियों का सम्पूर्ण पालन सुनिश्चित करते हुए यह प्रशिक्षण कराया जाये |जारी निर्देश में कहा गया है कि हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई और कांस्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल पदोन्नति देने के पूर्व 30 दिन का पी.पी. कोर्स आवश्यक है। कोर्स 1 जून से प्रारम्भ किया जाएगा तथा 30 जून को परीक्षा पूर्ण करके संबंधित मूल इकाई को वापसी हेतु रवानगी देना सुनिश्चित करें।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पी.पी. कोर्स निम्नानुसार संस्थानों में संचालित कराया जायेगा। 1)रायपुर रेंज के लिए – पीटीएस, माना, रायपुर | 2)बिलासपुर रेंज- दूसरी वाहिनी छसबल, सकरी ,बिलासपुर| 3) दुर्ग रेंज – पीटीएस , राजनांदगांव| 4) बस्तर रेंज -एपीटीएस, जगदलपुर | 5) सरगुजा रेंज- दसवीं वाहिनी, सिलफिली(सूरजपुर) अथवा पीटीएस ,मैनपाट | पुलिस महानिरीक्षक अपने रेंज का पी.पी. कोर्स रेंज में उपलब्ध प्रशिक्षकों के माध्यम से करायें| यह सुनिश्चित करे कि प्रशिक्षण विधिवत और पाठ्यक्रम के अनुसार हो | कोर्स के लिये प्रशनपत्र संबंधित रेंज पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा तैयार किया जावेगा एवं उनकी परीक्षा ली जावेगी |

आउटडोर एवं इंडोर परीक्षा पूर्ण करने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित रेंज पुलिस महानिरीक्षक की होगी| पी.पी. कोर्स में जो बल / अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वह बल संबंधित रेंज पुलिस महानिरीक्षक के अधीन रहेगा| आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर कानून-व्यवस्था आदि डयूटी के लिये पुलिस महानिरीक्षक उन्हें अपने रेंज में उपयोग कर सकेंगे | आकस्मिक कारणों से जितने दिनों का प्रशिक्षण प्रभावित हो, उतने दिनों के प्रशिक्षण अवधि में वृद्धि करदी जाए| किसी भी स्थिति में प्रशिक्षण में भौतिक रूप से उपस्थित नही होने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को पदोन्नति नही दी जाये| पी.पी. कोर्स में भौतिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है | उक्त प्रक्रिया का पूर्णतः पालन कर प्रशिक्षण सम्पन कराया जावे एवं जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रशिक्षित अधिकारी/ कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close