अजीत जोगी की स्थिति अब भी स्थिर और गंभीर,बाहर से मंगा कर लगाया गया इंजेक्शन,हालात सुधारने लगातार चल रही कोशिश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज करा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति अभी स्थिर और गंभीर बनी हुई है । अस्पताल के डॉक्टर स्थिति में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह 10:45 पर जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि 27 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी को बाहर से मंगा कर एक विशेष इंजेक्शन लगाया गया ।जिससे तेजी से गिर रहे स्वास्थ्य में स्थिरता आई है। लेकिन उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी की स्थिति बहुत ही क्रिटिकल है. आगे क्या होगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.  डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय से जोगी कोमा में है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close