जोगी को अंतिम विदाई देने मरवाही सदन पहुंचे दिग्गज..शेर आया के नारे से गूंजा जोगी निवास..अमर,लखमा, लखमा, शिव डहरिया ने दी श्रद्धांजलि.. कहा..बहुत दूर चला गया छत्तीसगढ का माटी पुत्र

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—-देखो…देखों..कौन.. आया..शेर आया..शेर आया..यह नारा मरवाही सदन बिलासपुर में जमकर गूंजा। अक्सर यह नारा अजित जोगी के सम्मान में उनके समर्थक हमेशा लगाते रहे हैं। जब भी जोगी मरवाही सदन आते या किसी कार्यक्रम में शिरकत करते…समर्थक शेर आया शेर आया का नारा लगाते। इस बार भी नारा गूंजा..लेकिन इसमें गर्व के साथ करूणा शामिल थी। जिसके कान तक आवाज पहुंची..आंख से आंसू झरने लगे….। नारा लगाने वाला का गला रूंधता नजर आया। और भीड़ जोगी के पार्थिव शरीर का दर्शन करने ऐसे उमड़ी की व्यवस्था और व्यवस्थापक नियंत्रण करने में असहाय दिखाई दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   कोरोना काल और धारा 144 की व्यवस्था के बीच प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी का पार्थिव बिलासपुर स्थित मरवाही सदन पहुंचा। जोगी के पार्थिव शरीर के पहुंचने  से पहले विभिन्न दलों के स्थानीय और दिग्गज नेता मरवाही सदन मे जोगी का  इंतजार करते नजर आए। सभी लोग एक दूसरे से पूछते हुए मिले की आखिर जोगी  कब पहुंच रहे है। इस संवाद के बीच मानों ऐसा लगा कि लोग जोगी के पार्थिव शरीर का नहीं..बल्कि व्हील चेयर पर मुस्कुराते अजीत जोगी का सम्मान करने बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

                 पार्थिव शरीर के पहुंचने से पहले अजित जोगी की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी कार से पहुंची। उन्हें देखते ही लगा कि पिछले  20 साल की जीवन यात्रा मात्र 20 दिनों में पूरा किया है। कहने का मतलब काफी टूटी हुई नजर आयी। जोगी के पहुचने से पहले पार्थिव का दर्शन करने रायपुर से निकाय मंत्री डॉ.शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और आबकारी मंत्री कवासी लखमा छत्तीसगढ़ भवन में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री का इंतजार करते नजर आए।

             इस बीच कोटा विधायक रेणु जोगी रायपुर से सीधे मरवाही सदन पहुंची है। जोगी के बड़े भाई भी मरवाही सदन पहुंच गए। मरवाही सदन में पार्थिव शरीर के पहुंचने के पहले ही मंत्री डॉ.शिव डहरिया, कवासी लखमा, अमरजीत भगत भी मरवाही सदन पहुंचे। तीनों मंत्रियों ने रेणु जोगी और परिवार के सदस्यों के बीच शोक संवेदना को जाहिर किया।

         इसी बीच पार्थिव शरीर को लेकर विशेष एम्बुलेन्स मरवाही सदन पहुंच गया। एम्बुलेन्स के बाहर जोगी का आदम कद पोस्टर को देखते ही समर्थकों ने जोर शोर से नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इसी बीच तीनों मंत्रियों ने जोगी को नम आंखों से श्रद्धासुमन भेट किया ।मंत्रियों ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि जोगी के निधन से प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। छत्तीसगढ़ महतारी ने अपना बेटा खो दिया है। इसकी भरवाई अब कभी संभव नहीं है।

                      जोगी का अंतिम दर्शन करने पहुंचे समर्थकों के बीच पुलिस को व्यवस्था बनाते  अंत तक जूझना पड़ा। जो भी पार्थिव शरीर के पास पहुंचता… वही का होकर रह जाता। ऐसा नजर आया कि  लोग हमेशा हमेशा के लिए अपनी आंखों में जोगी को बन्दी बनाकर रखना चाहते हैं। जिसके चलते व्यवस्था बिगड़ती नजर आयी। बावजूूद इसके लोग भीड़ को चीरकर पार्थिव शरीर तक पहुंचे रहे..और नजर भर देखने के बाद पुष्पांजलि करते रहे। 

              भीड़ के बीच पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव, नगर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, मेयर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशीष सिंह, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी, अरूण तिवारी, अनिल टाह, अंकित गौरहा, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, सुशांत शुक्ला चुन्नीलाल साहू, चन्द्रभान बारमते.चुरावन मंगेश्कर, पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते, चुरावन मंगेशकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुंगेली  अनिल सोनी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू समेत कई दिग्गज नेता पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन भेंट किया। वहीं पूरे समय तक जनता कांग्रेस लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह इधर उधर बेचैन घूमते नजर आये। या फिर पुलिस कप्तान और कलेक्टर सारांश मित्तल से व्यवस्था को लेकर बातचीत करते रहे।

              वहीं अमित जोगी पिता के पार्थिव शरीर के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आए।  बगल में जोगी परिवार के करीबी समीर अहमद, विक्रांत तिवारी मायूस अपने नेता को अपलक निहारते दिखाई दिए। इस बीच लोग बारी बारी से जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र और फूल माला अर्पित कर कांच के अन्दर रखे जोगी को छूने का असफल प्रयास भी करते रहे। 

              

close