Chhattisgarh में 16 जिले के 27 विकासखंड रेड जोन में…बढ़ा कोरोना का खतरा,देखें पूरी लिस्ट …

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।लॉकडाउन 4.0 के बाद अनलॉक 1.0 में पहुंच गए प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 28 जिलों में से 16 जिले कोरोना पॉजिटिव के नए प्रकरण के सामने आने से रेड जोन में शामिल हो गए हैं,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी की गई सूची में रेड जोन में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ के साथ बालोद, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कवर्धा, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, महासमुंद और मुंगेली शामिल है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनमें से बिलासपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां के बिलासपुर शहरी इलाके के साथ कोटा, तखतपुर, मस्तूरी और बिल्हा विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है. इसके बाद जशपुर का नंबर है, जहां के पत्थलगांव, बगीचा और दुलदुला विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है. मुंगेली, रायगढ़, महासमुंद और राजनांदगांव जिले के दो-दो विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है. बाकि के जिलों में एक-एक क्षेत्र रेड जोन में है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close