मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव,9 मरीजों को मिली छुट्टी,अब 427 एक्टिव केस

Shri Mi

रायपुर।छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला कोरबा, बलौदाबाजार और बालोद से 3-3 मरीज मिले हैं.इन मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं मंगलवार को एम्स रायपुर से कुल 9 (जिला मुंगेली से चार ,बेमेतरा से चार और बालोद से एक) कोरोनावायरस मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना प्रभावित कुल 427 मरीज प्रदेश में सक्रिय हैं।एम्स रायपुर में 113 मरीज,कोविड माना रायपुर में 72 मरीज, कोविड-19 बिलासपुर में 61 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 64 और मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 28 मेडिकल कॉलेज ,राजनांदगांव में 41, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में अट्ठारह, ईएसआई कोविड-19 कोरबा में 19, श्री शंकराचार्य जूनवानी दुर्ग में 4 मरीज एडमिट है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य कंट्रोल व कमांड सेंटर से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में 51588 यात्री/व्यक्ति होम में है।आज अन्तर्राजिय फ्लाइट से यात्रा कर 243 यात्रियों अन्यप्रदेशो से छत्तीसगढ़ आए हैं।प्रदेश में अब तक 130 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।वही 1431 रिपोर्ट आनी बाकी है। बस्तर संभाग के कोंडागांव, दंतेवाड़ा ,सुकमा नारायणपुर एवं बीजापुर से एक भी पाजिटिव केस अब तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढे-DMF फंड से मोहल्ला -हाट बाजार क्लीनिक,इंग्लिश मीडियम स्कूल को प्राथमिकता देने के निर्देश,CS आरपी मंडल ने ली बैठक

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close