शिक्षकों के लिए सेनेटाइजर, मास्क, ग्लोब्स की खरीदी स्कूल आकस्मिक निधि से हो, शिक्षक अधिकार मंच की मांग

Shri Mi
2 Min Read
शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़

बिलासपुर।कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के शिक्षक सभी कोरोना वॉरियर्स कर्मचारियो के साथ कंधे में कन्धा मिलाकर कार्य कर रहे है वह भी बिना संसाधन के एक ओर जहाँ मेडिकल स्टॉफ ,पुलिसकर्मी यहाँ तक सफाई कर्मचारियों को भी ड्यूटी में तैनाती के पहले तमाम सुविधा दिया जाता है वही प्रदेश के शिक्षक जो कि प्रवासी मजदूरों को रेल्वे स्टेशन से लेकर कोरेन्टाइन सेंटर तक पहुचाने, कोरेन्टाइज के दौरान उनके लिए भोजन के साथ तमाम सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने जैसी तमाम तरह की हाईरिस्क ड्यूटी कर रहे हैं पर उनके लिए शासन प्रशासन ने न सेनेटाइजर दिया हैं न मास्क और न ही अन्य कोई सामान जबकि इसी लापरवाही के चलते तखतपुर ब्लाक के एक शिक्षक कोरोना का शिकार हो गया.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसका ईलाज चल रहा है। शिक्षकों ने महीने भर की ड्यूटी अपने स्वयं के खर्च से उक्त संशाधन खरीद कर काम चला रहे हैं।ऐसा नहीं है कि शिक्षकों ने इसके लिए प्रशासन से माँग नही किया छग राज्य में कार्यरत तमाम शिक्षक संगठनों ने मांग पत्र सौंपा पर शासन का रवैया पात के ढाई कोस का रहा।तब शिक्षक अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक ने जिलाशिक्षाधिकारी बिलासपुर श्री अशोक भार्गव,ब्लॉक शिक्षाधिकारी मस्तूरी,बिल्हा,तखतपुर, कोटा को पत्र लिखकर माँग किया हैं कि जिले के स्कूलों में आकस्मिक निधि से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उक्त सभी सामान सेनेटाइजर, मास्क,ग्लोब्स,साबुन सहित अन्य जरूर सामान खरीदने का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी करे।

माँग करने वालो मे शिक्षक अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक शिव सारथी,विनोद गोयल,शिवशंकर कोर्राम,अरुण जायसवाल, सतीश महिलांगे,शाहिदा खान,प्रीति छाबड़ा,दुर्गा खरे,लक्ष्मी माल्या,शरद यादव,रामेश्वर बंजारे,विनोद राठौर,गोविंद साहू,चुरावन तरुण,विनोद कुर्रे,रामलाल शर्मा,रामजी चतुर्वेदी,प्रकाश बंजारे,सन्तोष बंजारे,सुरेश यादव,कमल तिवारी,सुखचैन कोशले,विजय बघेल,अरविंद कुमार आनन्द,विवेक सिंह,अशोक टोप्पो,मोहन बघेल,रोहित साहू,नरेंद्र कश्यप,श्रीकांत श्रीवास,अजय लहरे,साधराम मरकाम,दिनेश दिवाकर,गिरधारी बाँधे, अरविंद कुमार, हजारी लाल कुर्रे,तुलसी श्रीवास,विजय सूर्यवंशी,राजेन्द्र सूर्यवंशीशामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close