Chhattisgarh-एक दिन में मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव,एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 456

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में बुधवार को 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिला बलौदा बाजार से 22 ,कोरिया से आठ, बलरामपुर कवर्धा मुंगेली और बिलासपुर से एक-एक मरीज मिले हैं।आज पाए गए इन मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं आज कुल 40 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिनमें कोविड-19 माना रायपुर से 22 मरीज, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से 3 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 5 मरीज, बिलासपुर से 4 मरीज और मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से 6 मरीज थे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हात्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

प्रदेश में कोविड प्रभावित कुल 456 सक्रिय मरीज हो गए हैं।एम्स रायपुर में 106 मरीज, कोविड-19 अस्पताल माना रायपुर में 85, बिलासपुर में 56, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 47, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 28, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 7, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 62, ईएसआई कोविड अस्पताल कोरबा में 25, शंकराचार्य दुर्ग में 6 मरीज भर्ती हैं।वर्तमान में 52352 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेन्टीन में है। प्रदेश में कुल 19374 वारंटी सेंटर हैं जिनकी कुल क्षमता 690714 है। जिनमें वर्तमान में 223150 लोग क्वारेन्टीन में रखे गए हैं।

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 2 की मौत हुई है।वहीं 170 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और टोटल एक्टिव केस की संख्या 456 है। 2114 टेस्ट हैं की रिपोर्ट आनी बाकी है।बुधवार शाम तक छत्तीसगढ़ में 626 पॉजिटिव केस प्राप्त हुए हैं।

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close