गर्मी से मिली थोड़ी राहत,कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की सम्भावना,यहाँ पर रहेगा असर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।अम्फन तूफान की तबाही के बाद अब निसर्ग तूफान का कहर बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचा।हालांकि छत्तीसगढ़ को यह विशेष प्रभावित नहीं कर सका। लेकिन कुछ इलाकों में इसके प्रभाव से गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के उत्तर पश्चिम और मध्य भाग यानी सरगुजा, बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में तेज हवा और बारिश के आसार हैं।बुधवार को बिलासपुर में पूरे समय बदली छाई रही।मौसम केंद्र के अनुसार 4 और 5 जून को निसर्ग चक्रीय चक्रवात का असर रहने की संभावना है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हात्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश के मध्य और उत्तर पश्चिम के जिलों में और यही स्थिति उसके अगले दिन मुख्य रूप से उत्तर दक्षिण में रहने से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और 1-2 स्थानों पर गरज के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना है.निसर्ग तूफान के गुरुवार को गहरे अव दाब में बदलने की संभावना है ।जिससे छत्तीसगढ़ सहित गुजरात, तेलंगाना ,महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश ,विदर्भ आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश, यूपी उससे लगे छत्तीसगढ़ में इसका असर रहेगा।इसके बाद कमजोर होने की संभावना है

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close