स्कूलों को विलंब से खोला जाए,एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।स्कूलों को अविलंब से खोले जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से स्कूलों को खोले जाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में भी कोरोनावायरस लगातार बढ़ता जा रहा है।यहां प्रतिदिन केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्कूलों को प्रारंभ किए जाने से अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में बालकों द्वारा तरह-तरह के मैसेज चलाए जा रहे हैं। कि कौन होना संक्रमण जब अपने चरम सीमा पर है।तब स्कूल क्यों खोले जा रहे हैं। हमारे बच्चों की पढ़ाई उनकी जान से बढ़कर नहीं है। छोटे बच्चों को स्कूल में मास्क का और हाथ धोने के सही तरीकों पर ध्यान कौन देगा और किसी भी छात्र को अगर कोरोनावायरस चपेट में लिया तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये  

Join Our WhatsApp Group Join Now

लगातार पालकों द्वारा छात्र नेताओं और जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया में सवाल किए जा रहे हैं और मदद मांगी जा रही है।ऐसे ही कई बातों को लेकर एनएसयूआई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।जिसमें मुख्य रूप से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष यादव,डामेंद्र परगनिहा, जीवनदीप समिति के सदस्य शरद मिश्रा उपस्थित थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close