हाईकोर्ट में 8 जून से शुरू होगी सुनवाई,रजिष्ट्रार ने जारी किया निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।UNLOCK-1 के शुरू होने के बाद हाईकोर्ट ने भी धीरे-धीरे खुली अदालत में सुनवाई शुरू करने का निर्णय लिया है। आठ जून से वीडियो कांफ्रेंस के अलावा खुली अदालत में भी सुनवाई शुरू होगी। हालांकि अधीनस्थ न्यायालयों में 26 मई का आदेश जारी रहेगा जिनमें सिर्फ अत्यावश्यक मामलों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुना जा रहा है।केन्द्र सरकार द्वारा 30 मई को देशभर में सामान्य गतिविधियां शुरू करने के लिए गाइडलाइन तय की गई है।हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ई मेल के जरिये केस फाइल नहीं किये जायेंगे न ही सुनवाई की सूचना ई मेल के जरिये दी जायेगी। इसके लिये पूर्व की तरह अदालत के रीडर के पास केस जमा करना होगा और वहीं से सुनवाई की तारीख मिलेगी। यह प्रक्रिया वीडियो कांफ्रेंस से होने वाली सुनवाई में भी अपनाई जायेगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp GroupClick Here

खुले कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामाजिक-शारीरिक दूरी और कोविड -19 के बचाव के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन तथा लागू नियमों का पालन किया जायेगा। निचली अदालतों में खुली सुनवाई पर इस समय रोक लगी हुई है। इन अदालतों में 26 मई को जारी आदेश ही प्रभावशील रहेगा जिसके तहत अत्यावश्यक मामलों की वीडियो कांफ्रेस से सुनवाई की जा रही है। निचली अदालतों के लिये कुछ समय बाद आदेश जारी होगा। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close