डीपीएड/बीपीएड में प्रवेश के लिए शिक्षकों का होगा विभागीय चयन , पढ़िए प्रवेश के लिए क्या योग्यताएं हैं जरूरी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शिक्षा सत्र 2020- 21 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में डीपीएड व बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विभागीय उम्मीदवारों के चयन को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि डीपीएड व बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में कार्यरत इच्छुक नियमित सहायक शिक्षकों / सहायक शिक्षक पंचायत से आवेदन पत्र प्राप्त कर उपयुक्त कर्मचारियों का चयन किया जाना है.लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रशिक्षण की अवधि 1 जुलाई 2020 से 30 अप्रैल 2022 तक कुल 2 शैक्षणिक वर्ष के लिए होगी.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशिक्षण अवधि में शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार संबंधित को शिक्षण तथा अन्य शुल्क देना होगा. शैक्षणिक योग्यता डी.पी.एड के लिए हायर सेकेंडरी परीक्षा 50% अंक के साथ उत्तीर्ण एवं बी.पी.एड के लिए स्नातक में 50% अंकों के साथ सी.पी.एड/ डी.पी.ऐड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 1 जुलाई 2020 को न्यूनतम सेवाकाल 3 वर्ष पूर्ण होना चाहिए।1 जुलाई 2020 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र व निर्देश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close