भारत मे कोरोना के मामले ढाई लाख के पार, इधर स्वस्थ होने की दर 48.25 फीसदी

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश में रविवार की देर रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या ढाई लाख को पार कर गयी तथा भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से अधिक रही, जबकि मृत्यु दर केवल 2.79 प्रतिशत रही।‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 254340 मामलों की रविवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 246628 थी। अब तक कुल 122738 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 7117 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 124472 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में जहां ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं वहीं स्पेन में 241550 लोग संक्रमित हैं हालांकि स्पेन में मृतकों की संख्या तीन गुना से भी अधिक है। भारत में अब तक जहां सात हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है वहीं स्पेन में 27135 लाेगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 48 घंटों के दौरान संक्रमण के कुल 19858 मामले सामने आये हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 1922054 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 109811 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (6.72 लाख) , रूस (4.67 लाख), ब्रिटेन (2.87 लाख) और भारत (2.54 लाख) का स्थान है। स्पेन के बाद इटली का स्थान है जहां इस महामारी से 33846 लाेगों की मौत हुई है तथा 234801 लोग संक्रमित हैं।

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 46 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और संक्रमित मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है, वह मात्र 5.2 प्रतिशत ही है और विश्व के अन्य देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है वहां भी संक्रमितों का लगभग यही प्रतिशत निकल रहा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने भी काेरोना मरीजों की जांच के लिए लगातार प्रयोगशालाओं की संख्या में इजाफा किया है और इस समय देश में 531 सरकारी प्रयोगशालाएं और 228 निजी प्रयोगशालाएं नमूनों की जांच कर रही हैं। पिछले 24 घंटाें में 142069 नमूनों की जांच हुई है और अभी तक देश में 4666,386 नमूनों की जांच हो चुकी है।

TAGGED:
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close