राहुल गांधी का अमित शाह पर शायराना तंज,कहा- सबको मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत, लेकिन..

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर उनपर शायराना अंदाज में तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सबको मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।’राहुल की ये टिप्पणी अमित शाह के उस बयान पर आई जो उन्होंने बिहार की जनता को वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कही थी। बता दें, डिजिटल रैली के दौरान अमित शाह ने भारत की सीमा सुरक्षा को लेकर कहा था कि ‘भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है तो वह संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बाद है, भारत है।’सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है। लेकिन इस विवाद को दोनों ही देश सुलझाने में जुटी हुई है। हाल ही में दोनों ही देशों को बीच इस पूरे मामले पर करीब पांच घंटे तक की बैठक भी हुई थी।

यह भी पढे-डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर साधा निशाना,छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में हो रही लोगों की मौत

वही विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि भारत और चीन के सैन्य कमांडर दोनों देशों के नेतृत्व के बीच हुए समझौते के साथ ही द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में मौजूदा सीमा मसले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने पर राजी हो गए हैं। दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में महीने भर से चल रहे गतिरोध को हल करने की कवायद में शनिवार को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता की थी। यह सैन्य वार्ता चुशूल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी सीमा की ओर माल्दो में ‘बॉर्डर पर्सनल मीटिंग प्वाइंट’ पर हुई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close