नारायणपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक,प्रवासी श्रमिकों को उनके स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार से जोड़ा जाय

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर में लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ जिले में वापस आ रहे श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रवासी श्रमिकों के किये जा रहे स्किल मैपिंग की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने की बात आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कही। कलेक्टर ने कहा कि आज से हॉटल/रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल में लोगों की आवाजाही शुरू हो जायेगी। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि इन जगहों पर शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन हो। उन्होंने जिला अस्पताल में किये जा रहे उन्नयन कार्यों के बारे में भी जानकारी ली तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें, ताकि जिला अस्पताल के कर्मचारियों एवं उपचार हेतु आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतराहुल देव ने बताया कि वापस लौटे 221 श्रमिक जो दूसरी जगह मजदूरी, कारपेंटर, राजमिस्त्री, बोर गाड़ी में काम और डेयेरी में मजदूर के रूप में काम करते थे।

उनकी स्किल मैपिंग की गयी है। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि इन सभी मजदूरों को जिला स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इनकी सूची निर्माण कार्य करने वाले कार्यालयों, तहसील कार्यालय, जिला कार्यालय सहित अन्य संबंधित कार्यालयों में चस्पा किया जाये, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी सेवाएं ली जा सके। जिससे इन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close