पत्नी पर जानलेवा हमला कर रेवेन्यू इंस्पेक्टर फरार..पीड़िता और मायके वालों ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

Shri Mi
2 Min Read

कोंडागांव।फरसगांव निवासी चिपावंड में पदस्थ राजस्व निरीक्षक गुमान सिंह दीवान द्वारा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अपनी पत्नी को लगातार कई वर्षों से शारीरीक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था तथा कई बार जान से मारने की कोशिश की गई,पत्नी द्वारा भागकर अपनी जान बचाई गई। थाने से मिली जानकारी के अनुसार विगत् 30 मई की रात्रि को पुनः शराब के नशे में मारपीट कर जब अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की गई तो पत्नी द्वारा महिला हेल्पलाईन को फोन कर मदद मांगने पर तत्काल थाना फरसगांव की टीम पहुंचकर सुरक्षा मुहैया कराते हुए गंभीर रूप से घायल पत्नी व पुत्र का चिकित्सा रात्रि में ही कराते हुए एफआईआर दर्ज की गई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं आरोपी राजस्व निरीक्षक गुमान सिंह दीवान फरार होने पर गिरफ्तार नहीं किया जा सका । पीड़िता व मायके वालों ने कहा कि अनेक बार जान से मारने की कोशिश करने, मारपीट व धमकी दिए जाने पर सामाजिक, परिवारिक बैठक लेकर समझाईश दी गई फिर भी आदत से बाज नहीं आने पर पूर्व में भी मई 2019 में एसडीओपी कार्यालय फरसगांव में शिकायत की गई। आरोपी ने अग्रिम जमानत याचिका कोंडागांव न्यायालय मे लगाई गई थी,जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया है।

पुलिस निरीक्षक फरसगांव विनोद साहु के नेतृत्व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है,किंतु घटना के एक सप्ताह बीतने तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपी गुमान सिंह दीवान की शीघ्र गिरफ्तारी व कड़ी कार्यवाही के लिए पीड़िता व मायके वालों ने जान के भय से जिला प्रशासन व पुलिस से गुहार लगाई है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close