विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा एवं बिरहोर के सहायक अतिथि शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक पद की मेरिट सूची जारी,इस तारीख तक दावा आपत्ति

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन मेें जिला खनिज न्यास निधि से जशपुर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों को जिले के स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक अस्थाई रूप से नियुक्त किए जाना है। ज्ञात है कि जिले के 100 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में सहायक अतिथि शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जानी है। जिसके अंतर्गत 75 प्राइमरी स्कूल के सहायक अतिथि शिक्षक एवं 25 मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमेें प्राथमिक स्तर पर नियुक्त शिक्षक को 10 हजार रुपए तथा माध्यमिक स्तर के शिक्षक को 12 हजार रुपए प्रतिमाह देय होगा।परियोजना अधिकारी पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विकास अभिकरण ने बताया कि अतिथि शिक्षको के लिए आमंत्रित आवेदन पत्र का पूर्ण जांच करने के उपरांत अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसको जिला पंचायत कार्यालय जशपुर एवं जिले के समस्त जनपद पंचायत कार्यालय में अवलोकन के लिए चस्पा किया गया है। जारी किए गए मेरिट सूची में आवेदित 75 सहायक अतिथि शिक्षक के पद के लिए कुल 140 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है उसी प्रकार 25 अतिथि शिक्षक के पद के लिए 27 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैै। उन्होने बताया कि जारी मेरिट सूची के लिए दावा आपात्ति आमंत्रित कियागया है।

यदि किसी अभ्यर्थी अथवा व्यक्ति को मेरिट सूची में किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वह दिनांक 22 जून तक अपना अभ्यावेदन कार्यालय कलेक्टर पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विकास अभिकरण जिला जशपुर में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समायवधि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close