बिलासपुर जिले के अटल विश्वविद्यालय,कश्यप कालोनी समेत ये 12 जगह कन्टेनमेंट जोन से विमुक्त,देखे सूची

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।जिले के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाये जाने के कारण जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम लिम्हा तहसील तखतपुर, ग्राम मनवा तहसील मस्तुरी, बाजपेयी टावर एवं अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय परिसर, ग्राम निमतरा तहसील मस्तुरी, ग्राम ढनढन तहसील तखतपुर, ग्राम करनकापा तहसील तखतपुर, ग्राम बिरकोना तहसील बिलासपुर, ग्राम गतौरा तहसील मस्तुरी अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल गतौरा, ग्राम सारधा तहसील बिल्हा, ग्राम रहंगी तहसील बिल्हा, ग्राम मुढ़ीपार तहसील बिल्हा तथा बिलासपुर के कश्यप काॅलोनी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त क्षेत्रों में पिछले 14 दिवस में कोई भी नये पाॅजिटिव केस नही आये है। उक्त कन्टेनमेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र को निर्देषों के साथ विमुक्त किया गया है। उक्त कन्टेनमेंट क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन किया गया है उस क्वारेंटाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे तथा चिन्हित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07752-251000 पर सूचित करने कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close