अमर अग्रवाल बोले-बिना किसी तैयारी के हो रहा अरपा में बैराज निर्माण,लोगों के मकान तोड़ रही है कांग्रेसी सरकार

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अमर अग्रवाल(Amar Agrawal) ने बुधवार को बिना किसी तैयारी के बन रहे अरपा बैराज को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।अमर अग्रवाल (Amar Agrawal) ने कहा कि सरकार लोगो के मकान तोड़ रही है।बुधवार को अपने कार्यालय मे पत्रकारों से चर्चा करते छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के पूर्व निकाय मंत्री व भाजपा नेता(BJP) अमर अग्रवाल(Amar Agrawal) ने कहा कि मौजूदा सरकार बिना किसी तैयारी के अरपा नदी में बैराज निर्माण का सब्जबाग देख रही है।अमर अग्रवाल(Amar Agrawal) ने जानकारी देते हुए कहा कि नियमों के विरुद्ध जाकर बैराज निर्माण किया जा रहा है।नदी की जमीन पर सड़क बनाना गैरकानूनी है और यहां अरपा रिवर व्यू(Arpa River View) रोड बनाया जा रहा है। इसके लिए ना तो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से और ना ही अन्य किसी मद से कोई राशि उपलब्ध कराई गई है। फिर भी बिना फंड की व्यवस्था के ही इस कार्य को शुरू कर दिया गया है और इसी वजह से करीब ढाई सौ परिवारों को बेघर कर दिया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बिना तैयारी के चल रहा काम
प्रेसवार्ता के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा कि कुछ साल पहले जो मुख्यमंत्री अरपा बचाओ यात्रा करते हुए यह दावा कर रहे थे कि किसी भी गरीब के घर , झुग्गी , झोपड़ी को टूटने नहीं दिया जाएगा तो फिर डेढ़ साल में ऐसा क्या बदल गया कि उनकी सरकार लोगों को बेघर कर रही है। स्थानीय विधायक और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर विस्थापित लोगों का पुनर्वास इमली भाठा के अटल आवास में करना था तो वहां पूर्व में तैयारी करनी चाहिए थी। आज इमली भाठा के अटल आवास में ना तो बिजली है, ना पानी और ना ही किसी और तरह की सुविधा। ऐसे में तिलक नगर के विस्थापितों को नारकीय जिंदगी जीने के लिए इमली भाठा भेज दिया गया है ।

किसी का भी मकान नहीं टूटेगा
अरपा मे बैराज निर्माण मुद्दे पर राज्य सरकार को निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है और जरूरत पड़ी तो मामले को अदालत में ले जाया जाएगा ।अमर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले सभी से वादा किया था कि किसी का भी मकान नहीं टूटेगा लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस लोगों का मकान तोड़ रही है। कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी नजूल की जमीन को भी निजी हाथों में बेचने को अमर अग्रवाल ने बड़ा घोटाला बताया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close