शैलेश पांडे का अमर अग्रवाल पर पलटवार:कहा-बिलासपुर की जनता को 15 साल से दिखा रहे थे मुंगेरीलाल के हसीन सपने

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर एमएलए शैलेश पांडे ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अमर अग्रवाल के प्रेस कांफ्रेस में बुधवार को दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल 15 साल से बिलासपुर की जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे थे। उनकी अरपा को संरक्षित, संवर्धित करने की योजना सिर्फ कागज में ही बह रही थी। जो काम भाजपा की सरकार ने 15 साल में नहीं किया वह हमारी कांग्रेस की सरकार ने डेढ़ साल में कर दिखाया है।पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार ने 50 हजार परिवारों की जमीन को बंधक बना लिया था और उसे बेचने की तैयारी थी। हमारी सरकार ने अपनी नीयत और नीति साफ होने का प्रमाण देते हुए उन 50 हजार लोगों की जमीन को बंधक मुक्त किया और उन्हें स्वामित्व भी दिया। हमारी सरकार की मंशा लोगों को बसाने की है। जिस जगह अरपा किनारे रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है वह मकान भाजपा की भ्रष्ट सरकार द्वारा बनाया गया, जिसकी दुर्दशा आज सबके सामने है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शैलेश ने पूछा कि पूर्व मंत्री किस स्पष्ट नीति और नियम की बात कर रहे हैं। पूरे भारत के लोग अब बिलासपुर को खोदापुर के नाम से जान रहे हैं । यह करनी तो भाजपा सरकार की ही है। बिना सोचे, बिना कोई बड़ी व्यवस्थित प्लानिंग के भ्रष्टाचार करने के लिए ठेका देकर शहर को बर्बाद करने के लिए छोड़ दिया गया। इसका परिणाम आज भी बिलासपुर की जनता भुगतने को मजबूर है। छत्तीसगढ़ सरकार जनता की हितैषी सरकार है। किसान, युवा, आम जनता,अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी, उद्योगपति, विद्यार्थी, महिलाएं सबके लिए सरकार कार्य कर रही है। भाजपा को यह बात चुभने लगी है। यही कारण है कि पूर्व मंत्री कुछ भी बयान बाजी कर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close