प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर DEO का सख्त आदेश,जूम एप से ऑनलाइन कक्षाओं पर पूरी पाबंदी

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर।प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर द्वारा सभी प्राचार्य/प्रबंधक अशासकीय स्कूलों जिला सरगुजा को अभिभावकों के द्वारा जिला प्रशासन से की गई शिकायत के संबंध में पत्र जारी किया है.जारी पत्र में डीईओ ने उल्लेख किया है कि जिले के अभिभावकों द्वारा निजी शैक्षणिक संस्थाओं के विरुद्ध शिकायतें जिला प्रशासन से की गई है। प्राप्त शिकायतों के संबंध में संस्थाओं को निर्देश दिए जाते हैं जिनमें शालेय वार्षिक शुल्क का निर्धारण विद्यालय द्वारा गठित समिति जिसमें अनिवार्य रूप से अभिभावक भी शामिल हो अनुमोदन उपरांत यह किया जाए। स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करते समय पिछले शैक्षणिक सत्र तक का ही शुल्क संबंधित विद्यार्थी से लिया जाए। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्तमान शैक्षणिक सत्र के शुल्क भुगतान के लिए अभिभावकों पर दबाव न डाला जाए और ना ही कोई व्हाट्सएप संदेश प्रसारित किया जाए। डीईओ ने लिखा कि जूम ऐप के माध्यम से ली जाने वाली ऑनलाइन कक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित रखी जाए।डीईओ ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही है। पालन ना होने की स्थिति में संस्था की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से प्राप्त परीक्षा मान्यता समाप्ति के लिए बोर्ड को अनुशंसा की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close