उपायुक्त को मिला प्रभार,बदले गए जोन कमिश्नर,निगम में बांटा गया विभाग प्रमुखों को बीच दायित्व,देखे सूची

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर।निगम नगर निगम में सोमवार को आदेश जारी कर एक ओर जहां जोन कमिश्नर के प्रभार बदले गए, वही उपायुक्त को भी नई जिम्मेदारियां दी गई। जोन कमिश्नर को अपने जोन के दायित्व निभाने के साथ उपायुक्त को नए कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए।सोमवार को निगम प्रशासन ने आदेश जारी कर जोन कमिश्नर के प्रभार में बदलाव किया है। जोन कमिश्नर को अलग-अलग जोन का कार्यभार सौंपा गया है, वही निगम में हाल ही में ज्वाइन किए डिप्टी कमिश्नर को भी नए विभाग की जिम्मेदारियां दी गई है। आदेश के तहत श्री सुधीर गुप्ता मुख्य अभियंता को व्यापार विहार स्मार्ट रोड की योजना का मानिटरिंग कार्य, मिट्टी तेल गली स्मार्ट रोड का दायित्व, प्लेनेटोरियम निर्माण, राजकिशोर नगर व्यावसायिक कॉन्प्लेक्स मॉनिटरिंग, सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण, साइंस कॉलेज मैदान, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मॉनिटरिंग, इसके साथ ही स्मार्ट सिटी एवं मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य योजना एवं सौपे गए कार्य हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधीक्षण अभियंता श्री जीएस ताम्रकार जोन क्रमांक 1 से 8 तक के समस्त कार्य, भवन अधिकारी का दायित्व, मोबाइल टावर अनुमति, रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य एवं इस कार्य के नोडल अधिकारी, रिकार्डो बस्ती में शॉपिंग कॉन्प्लेक्स का निर्माण, स्वस्थ भारत मिशन के समस्त घटकों हेतु निगम के नोडल अधिकारी, वाटर ड्रेनेज, सिटी बस के कार्य, अमृत मिशन के कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य, 13 वां और 14 वां वित्त आयोग के कार्य, जतिया तालाब सौंदर्यीकरण योजना, योजना शाखा कार्य, पौनी पसारी योजना, सती यादव उपायुक्त क्रमांक 1 समाज कल्याण विभाग, लाइसेंस शाखा, मोबाइल टावर एवं केबल बिछाने का अनुमति कार्य, भवन आरक्षण, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के समस्त कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के समस्त संबंधित कार्य हेतु सहायक नोडल अधिकारी, दिलीप तिवारी उपायुक्त क्रमांक 2 स्थापना विभाग के समस्त कार्य, जन सूचना अधिकारी का दायित्व, बाजार शाखा, निर्वाचन कार्य, जनगणना शाखा, संपत्ति कर शाखा के प्रभारी अधिकारी, शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, निष्ठा हेतु प्रभारी अधिकारी, खजांची कुमार उपायुक्त क्रमांक 3 स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग, स्वच्छ भारत के कार्य, स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु नोडल अधिकारी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य तथा जीआईएस बेस्ट मैकेनिकल एवं मैनुअल और सिलेक्टेड रोड कार्य के देखरेख एवं भुगतान हेतु स्टेरिंग कमेटी के सदस्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, वाल्मीकि अंबेडकर, अटल आवास योजना, राजीव गांधी आवास योजना के नोडल अधिकारी, कोविड-19 के नोडल अधिकारी, श्रीलाल अजय बहादुर सिंह उपायुक्त क्रमांक 4 संपदा शाखा औऱ अतिक्रमण शाखा प्रभारी, टेलीफोन औऱ विघुत व्यय, लोक सेवा केंद्र, चॉइस सेंटर के कार्य, विज्ञापन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाहन शाखा के प्रभारी अधिकारी, आईपी सोनी उपायुक्त क्रमांक 5 पेंशन शाखा के प्रभारी अधिकारी, भविष्य निधि शाखा के प्रभारी अधिकारी, राजकुमार मिश्रा जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर का दायित्व, प्रवीण शर्मा जोन क्रमांक 7 के जोन कमिश्नर का दायित्व, राजेश गुप्ता जोन कमिश्नर 2 का दायित्व, श्री प्रवेश कश्यप जोन कमिश्नर 1 दायित्व, विजय पांडे राजस्व अधिकारी संपत्ति का शाखा का दायित्व, खाद्य विभाग के प्रभारी अधिकारी, संचार क्रांति के नोडल अधिकारी, विज्ञापन होर्डिंग शाखा, आंगनबाड़ी भर्ती, अनुपम तिवारी प्रभारी कार्यपालन अभियंता पेट्रोल पंप के प्रभारी अधिकारी, साइंस कालेज खेल मैदान विकास कार्य, सिटी बस से संबंधित कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के समस्त कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्टेरिंग कमेटी के नोडल अधिकारी, जीआईएस बेस्ट मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के नोडल अधिकारी, राजकिशोर नगर स्थित व्यवसाई कांप्लेक्स के निर्माण कार्य, जल विभाग कार्य, सोमशेखर विश्वकर्मा सहायक अभियंता साइंस कॉलेज खेल मैदान, सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण कार्य, निजी शौचालय निर्माण की फोटो अपलोड एवं पर्यवेक्षण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के तहत निजी शौचालय के प्रभारी अधिकारी, चिल्ड्रन मल्टी एक्टिविटी का निर्माण, श्री अनूप कुमार सोनी सहायक अभियंता जोन क्रमांक 2 में जोन कमिश्नर के निर्देश अनुसार कार्य, मनीष यादव उप अभियंता जोन क्रमांक 6 के कार्यों के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के कार्य। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

READ MORE-VIDEO-सुशांत सिंह राजपुत की मौत पर कंगना रनौत ने कहा-‘ये सुसाइड नहीं,प्लांड मर्डर था’,बॉलीवुड पर फूटा गुस्सा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close