Bilaspur-यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण के लिये तारबाहर में बनेगा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर में बढ़ते हुए यातायात की समस्या पर नियंत्रण के लिये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तारबाहर थाना परिसर में इंटीग्रेटेड ट्रेफिक कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम बनाया जायेगा। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षकप्रशांत अग्र्रवाल के साथ आज इस केन्द्र की स्थापना के लिये स्थल निरीक्षण किया।स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के अंदर सूचना प्रौद्योगिकी के उपकरण लगे होंगे। इस प्रोजेक्ट के अंदर शहर के मेजर ट्रेफिक को स्वचालित कर दिया जायेगा साथ ही उनके टाईमर भी गाड़ियों के अनुरूप स्वचालित रूप से कम-ज्यादा होते रहेंगे। यदि कोई भी वाहन ट्रेफिक लाईट का उल्लंघन करता है तो वाहन के नंबर प्लेट के पिक्चर को कमांड सेंटर में भेज देगा और साथ ही उल्लंघन करने वाले वाहन चालक को ई-चालान भेज दिया जायेगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

यदि कहीं वाहन गतिसीमा का उल्लंघन करता है या उल्टी दिशा में जाता है तो स्वयं क्रिया तरीके से नंबर प्लेट का पिक्चर कमांड सेंटर में आ जायेगा जिससे ई-चालान उनके घर भेज दिया जायेगा। कमांड सेंटर के माध्यम से शहर के प्रमुख स्थानों पर सर्विलेंस कैमरे के जरिये अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी तथा उसका वीडियो फीड कमांड सेंटर में उपलब्ध होगा। इसके जरिये आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही की जा सकेगी।

शहर में कहीं वाहन दुर्घटना घटित होने पर प्रशासन द्वारा तुरंत मदद भेजा जा सकेगा। किसी व्यक्ति या संपत्ति के हानि होने की स्थिति में सर्विलेंस कैमरे की फीड कमांड सेंटर में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को आगाह कर सकेगा ताकि वे तुरंत प्रशासनिक मदद दे सके। कमांड सेंटर के भीतर एक वाररूम भी बनाया जायेगा जहां से प्रशासन के आला अधिकारी किसी भी आपदा की स्थिति में पूरे शहर में नियंत्रण रख सकेंगे और आपदा प्रबंधन के कार्यों का निरीक्षण कर सकेंगे।स्थल निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय और अधीक्षण यंत्री सुधीर गुप्ता तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close