खेल प्रतियोगिता– भारत के कोने-कोने से पहुंचे खिलाड़ी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG_20151214_124235बिलासपुर—. बिलासपुर के खेल परिसर में मंगलवार से आयोजित होने वाले 61 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने खिलाड़ी शहर पहुचने लगे है। रेलवे स्टेशन में आज महाराष्ट गुजरात और सीबीएससी के खिलाडी पहुचे है। कल से अपने हुनर का प्रदर्शन करेगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 15  से 19 दिसम्बर के बीच आयोजित होने वाले 61वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार से होना है। प्रतियोगिता में शामिल होने देश के कोने कोने से खिलाड़ी शहर पहुचने लगे है। सोमवार को गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र गोदिया, गोवा, मणिपुर असम और दिल्ली केन्द्रीय अनुसंधान केन्द्र की टीम बिलासपुर पहुंच चुकी है।

                प्रतियोगिता में अण्डर 17 और 19 के बालक-बालिका अपने-अपने कोच के साथ आये है। खिलाड़ियो ने बताया की उन्हे बिलासपुर आकर खुशी हो रही है।प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर अपने राज्य और संस्थान का नाम रोशन करेंगे। बाहर से आने वाली टीमो की  रूकने की व्यवस्था लालबहादुर शास्त्री स्कूल, खपरंगज स्कूल, मिशन स्कूल और दोणा कालेज में की गई है। बालिकाओ को  बर्जेश स्कूल में ठहराया गया है।

close