नए शिक्षा सत्र पर JD शिक्षा का आदेश, फिलहाल लगेगी वर्चुअल क्लास

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर।शिक्षा सत्र 2020-21 प्रारंभ करने के संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला सुकमा बस्तर संभाग को पत्र जारी किया है. जारी पत्र में उन्होंने लिखा कि जिले के समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों/ प्राचार्य को पत्र जारी कर 16 जून से शालाओं में शिक्षकों को उपस्थित रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित करना है। संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा जारी पत्र में स्कूल शिक्षा विभाग,मंत्रालय,नवा रायपुर, अटल नगर के ज्ञापन क्रमांक एफ 22-6/2020/20-एक,नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 19 मार्च के द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के दृष्टिकोण से सभी शिक्षण संस्थाओं और समस्त प्रशिक्षण को आगामी आदेश तक बंद किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

सम्भागीय संयुक्त संचालक से जारी पत्र में उल्लेख है कि शासन के आदेश के पालन सुनिश्चित करते हुए उपरोक्त सन्दर्भित पत्र में दिए निर्देशों को स्थगित रखें और शासन की योजना वर्चुअल क्लास, मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत सूखा चावल वितरण, शाला की सफाई ,रंग रोगन आदि कार्यो को शिक्षकों से संपन्न कराने के लिए जिले के कलेक्टर से अनुमोदन/अनुमति प्राप्त कर आदेश जारी करें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close