COVID19-3 पुलिसकर्मी पॉज़िटिव,नेवई थाना सील,कई आइसोलेट किए गए

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।नेवई थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक एवं दो आरक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आज थाने को सील कर दिया गया है। थाने के दैनिक कार्यों का संचालन परिसर में ही टेंट लगाकर किया जाएगा। 23 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है।गौरतलब हो कि कल देर रात मिली रिपोर्ट में जिले के 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें से 3 नेवई थाने के पुलिस कर्मचारी भी शामिल थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने तत्काल निर्णय लेते हुए नेवई थाने को सील कर दिया। एसएसपी ने बताया कि कल रात को ही थाना परिसर को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। आज भी परिसर को सैनिटाइज किया गया है। नेवई थाना आगामी तीन चार दिनों तक बंद रहेगा। तीनों ही पुलिसकर्मियों के प्राइमरी कांटेक्ट में रहे अन्य सभी 22 से 25 पुलिसकर्मियों को चिन्हाकित करके आज स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल भी लिए गए हैं।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार दो पुलिसकर्मी थाने के क्षेत्र में बने कंटेनमेंट जून में ड्यूटी कर रहे थे। संभवत इस कारण से संक्रमित हो सकते हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी वायरलेस सेट ऑपरेटर है। उन्होंने बताया कि तीनों ही स्वस्थ हैं जिनमें किसी भी प्रकार से कोई लक्षण नहीं दिखे थे। परंतु एहतियातन के तौर पर कंटेनमेंट जून में ड्यूटी कर रहे 7 पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से तीन पॉजिटिव आए हैं । तीनों ही पुलिस कर्मचारियों को इलाज के लिए जिला कोविड-19 में दाखिल करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि थाने के अन्य पुलिस कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सैंपल भी लिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close