पुरानी पेंशन योजना लागू करने की राष्ट्रीय स्तर पर चल रही मुहिम को लिपिक संघ ने दिया समर्थन,कहा- हर संघर्ष में रहेगा सहभागी

Shri Mi
2 Min Read
अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा,आयोजित,लिपिक संघ,मांग,संचालक ,ज्ञापन,raipur,bilaspur,chhattisgarh,news,mantralay,atal nagar,

बिलासपुर।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा द्वारा पूरे देश भर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए मांग को लेकर मुहिम शुरू की है.अब लिपिक संघ भी इस मुहिम में शामिल होगा, छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया की केन्द्र सरकार ने 1जनवरी 2004 कों पुरानी पेंशन योजना को बंद करके नवीन अंशदायी पेंशन योजना शुरू की यह योजना 1जनवरी 2004के बाद की सभी नियुक्तियों पर लागू है. केंद्रीय सरकार के बाद 1नवंबर 2004 सें छग सरकार द्वारा भी पुरानी पेंशन योजना कों बंद करके नवीन पेंशन योजना लागू की।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह नवीन अंशदायीं पेंशन योजना कर्मचारियों के परिवार की सुरक्षा के साथ आघात स्वरूप है।श्री तिवारी ने बताया की सक्रिय मंच छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ में भी हजारों युवा लिपिक साथी है जो की इस योजना के कारण पेंशन से वंचित है चुकी इस समस्या की शुरुवात केन्द्र सरकार सें हुई है. अतः देशभर में राष्ट्रीय पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा का गठन किया हुआ है जोकि देशभर में पुरानी पेंशन योजना की मुहिम चलाकर इसे लागू करने हेतु संघर्ष रत है।

आज इस मुहिम से महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रदेश संयोजक संजय शर्मा और उनके साथियों ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी से संपर्क करके इस महाभियान के लिए समर्थन एवं सहयोग का आग्रह किया.जिसे सहर्ष स्वीकार कर प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें समर्थन पत्र दिया.साथ ही संघर्ष में सहभागिता का भरोसा दिलाया.यह महा अभियान वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के परिवार की सुरक्षा हेतु मील का पत्थर साबित होगा,.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close