‘रोका छेंका’ तिहार के बीच अजय चंद्राकर का दिलचस्प सवाल…क्या खाली जमीन बेचेंगे…?अवैध रेत- अवैध शराब पर नहीं लगाएंगे लगाम ..!

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर।सोशल मीडिया के  दौर में ट्विटर के माध्यम से नेता अभिनेता और सेलिब्रिटी ,बुद्धिजीवी  व अन्य अपनी राय रखते  हैं । छत्तीसगढ़ में नेताओं  व अधिकारियों द्वारा  ट्विटर वाल में क्या लिखा जा रहा है। सीजीवाल न्यूज़ @cg_wall के ट्विटर वाल से आइए नजर डालते है सप्ताह में किये गए चर्चित ट्वीटस पर – सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

संसद में एक दिए गए भाषण से चर्चा में आये लद्दाख के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी छाए रहे उन्होंने ने ट्विटर हैंडल से चीन  पर तंज कसते हुए कहा “लातों के भूत बातों से नहीं मानते ” नामग्याल की  पोस्ट देशभर में ट्रेंड कर रही है।

ट्विटर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  का ट्वीट काफी चर्चित रहा जिसमे शहीद को कंधा देते हुए पलो के संदर्भ में व्यक्त किया- चीन के कायराना हमले में शहीद छत्तीसगढ़ के बेटे गणेश कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित करके घर लौटा हूं, मन बहुत व्यथित हैं। ईश्वर मां भारती के बेटे बेटियों की रक्षा करें ,उनकी शहादत छत्तीसगढ़ की पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी

प्रदेश के पूर्व धाकड़ मंत्री रहे अजय चंद्राकर ने ट्वीट करके सरकार की नीतियों की बखिया उधेड़ते हुए लिखा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 38 के अनुसार राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाना है  इसका आशय ट्विटर पर छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बताते हैं कि…. कलेक्टर रोका छेका कर खाली  जमीन बेचेंगे। अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई नहीं करेंगे… ओवररेट रेट में शराब बिकने देंगे …अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही नहीं करेंगे….. नरवा, गरवा, घुरवा बारी का निर्माण करेंगे।

बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल पर  जनसंवाद कार्यक्रम पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम  कहना है कि कोरोना महामारी के लिए छत्तीसगढ़  सरकार राजनीतिक दुराग्रह के चलते केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त  चिकित्सा सुविधाएं जनसामान्य तक नहीं पहुंचने दे रही है ।

प्रदेश के वित्त मामलों  वाले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने ट्विटर हैंडल पर निगम मंडल की नियुक्तियों की कवायद पर तंज कसते ट्वीट किया -;
कोरोना काल मे लाल बत्ती का  त्योहारवाह रे वाह_ भूपेश_ सरकार
ट्विट पोस्ट में कहा गया है कि  शासकीय सेवको के लिए डीए, वेतनवृद्धि, नई भर्ती कोरोना की वजह से बने आर्थिक हालतों की वजह से  सरकार ने रोक दिए है।  लेकिन दूसरी ओर निगम मंडलों में  राजनीतिक नियुक्तियों की कयावद  कर रही है।  तुष्टिकरण के लिए ये विरोधाभास कैसा .? इन सफेद  हाथियों का भारी भरकम  खर्च कहाँ से   आएगा..?

साहेब की पहेली –
बिलासपुर आईजी ने
आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा
आसमान में दिखा एलियन शिप
फोन को उल्टा करके दोनों वाक्यों के बीच गहराई समझने के लिए कहा.
बिलासपुर आईजी ने ट्विट के द्वारा सराहनीय पहल करते हुए “शराब पीकर गाड़ी चलाना मौत को घर बुलाना” जनसंदेश दे रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close