सांतरागाछी -अहमदाबाद के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन

cgwallmanager
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर। सांतरागाछी एवं अहमदाबाद केे मध्य 02 फेरों के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन। क्रिसमस और शीतकालीन की छुट्टी के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी एवं अहमदाबाद के मध्य 02 फेरों के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी सांतरागाछी से अहमदाबाद के लिए 21 एवं 28 दिसंबर, 2015 (प्रत्येक सोमवार) को 00834 नंबर के साथ तथा अहमदाबाद से सांतरागाछी के लिए 23 एवं 30 दिसंबर, 2015 (प्रत्येक बुधवार) को 00833 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-। के 01 कोच, एसी-।। के 06 कोच, एसी-।।। के 06 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 15 कोच रहेगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                          बिलासपुर एवं गेवरारोड के मध्य चलाई जाने वाली 58210/58209 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर पैसेन्जर का परिचालन बिलासपुर एवं अमृतसर के मध्य चलाई जाने वाली 18237/18238 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रैक के माध्यम से किया जाता है। जनवरी एवं फरवरी के महीने में कुछ तिथियों को कोहरे के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कुछ चुनिंदा गाडि़यों का परिचालन स्थगित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है। जनवरी एवं फरवरी के महीने में कुछ तिथियों को 18237/18238 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रद्द होने के बाद भी आंतरिक व्यवस्था के माध्यम से दक्षिण पुर्व रेल प्रशासन के द्वारा 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेन्जर के रैक के माध्यम से बिलासपुर एवं गेवरारोड के मध्य चलाई जाने वाली 58210/58209 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर पैसेन्जर का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।

close