CGVATLAW से जाने ऑनलाइन वेट रेट

cgwallmanager
1 Min Read

cgvatlawरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को विधानसभा परिसर स्थित अपने कक्ष में वेट टैक्स पर विकसित किए गए मोबाइल एप ‘सीजीवेटलॉ’ (CGVATLAW) का लोकार्पण किया। यह एप रायगढ़ के अधिवक्ता विवेक सारस्वत और उनकी टीम द्वारा विकसित किया गया है। सारस्वत ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस एप पर एक क्लिक पर लगभग चार हजार वस्तुओं पर वेट रेट फाइंडर ऑन लाइन उपलब्ध है। यह एप आम लोगों सहित व्यवसायियों, वाणिज्यिक कर विभाग, अधिवक्ताओं और कर सलाहकारों के लिए उपयोगी है। इस एप पर छत्तीसगढ़ वेट, सीएसटी, प्रवेश कर, लग्जरी टैक्स से संबंधित एक्ट, रुल्स, नोटिफिकेशन, कर अनुसूची, सर्कुलर और इन से संबंधित स्पष्टिकरण की जानकारी वर्ष 2006 से उपलब्ध है। यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्रायड मोबाइल और एप्पल यूजर्स गुगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर्स में सीजीवेटलॉ नाम से डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री सारस्वत को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close