कोरोना काल-सफाई का यह हाल… पुराना बस स्टैंड में हर जगह पसरी है गंदगी..

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कोरोना काल में  बरसात के मौसम में नगर निगम बिलासपुर गंदगी से निपटने के लिए कितना सक्षम है इसका जीता जाता उदाहरण कोविड 19 अस्पताल बिलासपुर के बगल में पुराना बस स्टैंड परिसर बयां करता है । लॉकडाउन और मंदी की मार झेल रहे यहां के व्यापारी अपना दुख दर्द  कहे भी तो किस से कहें….? गंदगी से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ग्राहक यहाँ आने से कतराते है। गंदगी के बढ़ते साम्राज्य को देखते हुए  बिलासपुर नगर निगम इस इलाके में झांकना बन्द कर दिया है।साफ सफ़ाई तो दूर की बात है। इसी पुराने बस स्टैंड की शराब दुकान भी गंदगी से अछूती नही है। मदिरा प्रेमी भी  गंदगी के बीच जाम छलकाने को मजबूर है। जिसे जहाँ जैसी जगह मिलती है। वह मदिरा का आनन्द उठाते हुए निगम को कोसते जरूर है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये  

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

यहाँ से गुजरे तो अहसास होता है कि निगम के स्वच्छता के दावे बस स्टैंड में फेल होते हुए दिखाई देते हैं । यहाँ सड़कों की सफाई तो हो जाती है पर सड़कों के अगल-बगल  कांप्लेक्स व खाली पार्किंग  में नालियों से बहकर आई गंदगी  जस के तस पड़ी हुई है।  जिससे यहाँ के व्यापारियों में जम कर रोष है। 

पुराना बस स्टैंड के व्यापारी संघ के अध्यक्ष रजनीश ताम्रकर का कहना है कि गंदगी के बीच व्यापार करने को हम मजबूर है।  कोविड 19 अस्पताल बगल में होने की वजह से  यहाँ सफाई की व्यवस्था पहले से भी अधिक जरूरी होनी चाहिए। परन्तु होता ऐसा नही है। साफ सफाई के मामले को निगम के स्वास्थ अधिकारी व बिलासपुर के महापौर के संज्ञान में ला दिया गया है। इस बार भी सफाई का आश्वासन मिला है। 

देखे वीडियो

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close