गुरुवार को 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,देखे जिलेवार आंकड़े,संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2500 के करीब

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 128 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए. अब तक प्रदेश मे कोरोना मरीजों की संख्या 2456 पहुंच चुकी है, वहीं डिस्चार्ज हुए मरीजो के साथ अब तक प्रदेश 1729 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में वर्तमान में 715 कोरोना सक्रिय मरीज है. इसके अलावा अब तक प्रदेश 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.मिली जानकारी अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 142090 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच की गई है. अभी तक 2456 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1729 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 715 मरीज सक्रिय हैं.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आज कुल 33 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से जिला रायपुर से 09,राजनांदगांव व रायगढ़ से 04-04, बलरामपुर, सुरजपुर, जशपुर व गरियाबंद से 03-03, जगदलपुर से 02, दंतेवाड़ा व बेमेतरा से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. बीती रात कुल 04 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी, जिनमें से सुकमा से 02, बीजापुर व जांजगीर-चांपा से 01-01 मरीज शामिल थे. आईआरएल, रायपुर में अब तक कल 6170 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close