सरकार ने बस संचालन की दी अनुमति,अब ऑपरेटर तैयार नही, कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।अनलॉक एक खत्म होने के पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने कारोबार को और ढील देना शुरू किया है। मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ कई घंटे विचार विमर्श के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के अंदर बसों के संचालन को मंजूरी दी है। लेकिन पिछले 20 दिनों से लगातार बढ़ रही डीजल की कीमतों बसों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त की वजह से बस संचालकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि वर्तमान किराए में बसों का संचालन संभव नहीं है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को बस ऑपरेटर परिवहन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह से मुलाकात कर बस संचालन के लिए अपनी मांग रखेंगे। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा के अनुसार परिवहन आयुक्त की तरफ से जो आदेश मिला है उसके तहत बसों का संचालन मुश्किल है। जून में 5 दिन बसों के संचालन के लिए महीने भर का टैक्स देना मुश्किल होगा। हम 6 महीने टैक्स में छूट मांग रहे हैं।इसके अलावा डीजल की भीड़ के बीच फिजिकल डिस्टेंस और शर्तों के साथ बसों के संचालन में ऑपरेटरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।ऐसे हालातों में बसों का संचालन नहीं हो सकता।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close