पीएम मोदी बोले-कोरोना के संकट काल में देश lockdown से बाहर निकल आया,unlock को लेकर कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read
Union Cabinet, Centralised Gst Appellate Authority, Delhi Metro Corridor, Gst Appellate Authority, Gst, Goods And Services Tax,,Pm Narendra Modi, Pm Modi, Evm, Loksabha Election 2019,

दिल्ली।रविवार 28 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” के माध्यम से देश को संबोधित किया।कार्यक्रम मे पीएम मोदी ने लोकल से वोकल,आत्मनिर्भर भारत,मानसून और कोरोना से जुड़े मुद्दो पर अपनी बात राखी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- कोरोना के संकट काल में देश lockdown से बाहर निकल आया है। अब हम unlock के दौर में हैं।unlock के इस समय में, दो बातों पर बहुत focus करना है – कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, उसे ताकत देना है।उन्होने कहा कि lockdown से ज्यादा सतर्कता हमें unlock के दौरान बरतनी है। आपकी सतर्कता ही आपको कोरोना से बचाएगी। इस बात को हमेशा याद रखिए कि अगर आप mask नहीं पहनते हैं, दो गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं, तो, आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं।CGWALL WHATSAPP NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री मोदी ने अपने मन की बात प्रोग्राम् मे कहा कि unlock के दौर में बहुत सी ऐसी चीजें भी unlock हो रही हैं, जिनमें भारत दशकों से बंधा हुआ था ।वर्षों से हमारा mining sector lockdown में था । Commercial Auction को मंजूरी देने के एक निर्णय ने स्थिति को पूरी तरह से बदल दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close