शिक्षकों में बढ़ रही चिंता,विधानसभा में स्वीकृति के बाद संविलियन आदेश में विलंब,सम्पूर्ण बजट को कैबिनेट की मंजूरी,फिर कैबिनेट अनुमोदन की प्रत्याशा क्यो

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर/रायपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि विधानसभा में स्वीकृति के बाद संविलियन आदेश में विलंब से शिक्षक संवर्ग में चिंता बढ़ रही है, 30 जून तक राज्य शासन से यदि 02 वर्ष में संविलियन का आदेश जारी नही होगा, तो 01 जुलाई को संविलियन क्रियान्वयन हेतु दीप जलाकर शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे।वास्तविक आदेश के लिए संविलियन से वंचित साथी सामने आकर दीप प्रज्वलित कर विधानसभा बजट में घोषित निर्णय के क्रियान्वयन हेतु अपनी भावना शासन तक पहुंचाएंगे।विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले बजट को कैबिनेट में पहले ही स्वीकृत कराया जाता है, उसके बाद लिए गए बजट निर्णय व घोषणा को पुनः केबिनेट के अनुमोदन की आवश्यकता समझ से परे है,? विधानसभा में स्वीकृति के बाद वित्त विभाग क्यो पहुंचा संविलियन का फॉइल,?CGWALL WHATSAPP NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वित्त विभाग ने कैबिनेट का प्रस्ताव का शर्त रखा, यह कोरोना मितव्ययिता का प्रभाव तो नही,?डीपीआई बजट शाखा द्वारा बजट के लिए मांग पत्र में 02 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत साथियो का वेतन व भत्ते का गणना किए जाने का पत्र में उल्लेख किया गया है, इसी पत्र में अप्रैल से जून तक के वेतन की गणना भी उल्लेखित है, अतः विधानसभा बजट में संविलियन की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग के पूर्व व्यय आंकलन का यह पत्र है। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि जब बजट में राशि का प्रावधन किया जा रहा है तो संविलियन प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग से राजपत्र व आदेश क्यो जारी नही किया जा रहा है और अब भी केबिनेट अनुमोदन की आवश्यकता क्यों है,?

2 वर्ष में शिक्षक संविलियन जन घोषणा पत्र का ही वादा है, सरकार ने यह निर्णय उदारता पूर्वक लिया है, हम स्वागत करते है, किन्तु संविलियन का आदेश 30 जून तक जारी नही हुआ तो 01 जुलाई को संविलियन घोषणा के क्रियान्वयन हेतु शिक्षक संवर्ग दीप जलाकर शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे। 01 जुलाई को संविलियन दीप तो अवश्य जलेगा, 30 जून तक आदेश होने पर संविलियन दिवस के उत्साह में अन्यथा संविलियन के क्रियान्वयन हेतु शिक्षक संवर्ग के मांग के लिए।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close