बारिश से कई इलाकों में गिरा तापमान,मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।प्रदेश के कई इलाकों में रविवार की रात से सोमवार तक जमकर वर्षा हुई।कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में ज्यादा पानी बरसने की चेतावनी जारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला के थानखमरिया में बीते 24 घंटे के दौरान 50 मिमी तक पानी बरस गया।कोरबा के करतला और जांजगीर के शिवरीनारायण में 40, जगदलपुर में 30, बिलाईगढ़, पामगढ़,भाटापारा, पंडरिया, बिल्हा,पलारी,साजा समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।रायपुर में सोमवार को हल्की बारिश हुई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

दुर्ग,राजनांदगांव और जगदलपुर में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। मानसून सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर बादल घने हो रहे हैं। दिन में बारिश होने से ज्यादातर इलाकों में तापमान में कमी आई है। पेंड्रा रोड, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में पारा 31 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close