स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद…! क्या एडमिशन के लिए खुलेंगे स्कूल .?अब तक साफ नहीं

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-एक जुलाई से  स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलो में  एडमिशन शुरू करने की चर्चाएं शुरू हुई थी जिसकी वजह से सवाल खड़े हुए कि सिर्फ एडमिशन के लिए  स्कूल खुलेंगे या नही …..! यह 29 जून तक स्पस्ट नही हो पाया है.इस बीच अनलॉक-2 का ऐलान किया गया है जो एक जुलाई से प्रभावी होगी जिसके अनुसार स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे । इसी को आधार बनाया जाए  तो स्कुलो का खुलना 31 जुलाई तक मुनासिब नही है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

एडमिशन की प्रक्रिया–
जानकारों का कहना है कि कोरोना काल मे यदि केवल स्कूल एडमिशन के लिए स्कूलों को खोला गया तो गभीर समस्या खड़ी हो सकती है। शिक्षक ,छात्र व पालक न चाह कर भी स्कूल की ओर जाएंगे ऐसे में कोरोना  को फैलने का अवसर मिल सकता है।प्रवेश प्रक्रिया इतनी भी जरूरी नही है ।यह स्कूल खुलने से एक सप्ताह पूर्व भी शुरू हो सकती है। ग्रामीण अंचल में कृषि कार्य का दौर शुरू हो गया है। जिसमे पालकों की व्यस्तता की स्थिति में स्कुलो में प्रवेश प्रक्रिया के लिये ज्यादातर छात्रो को ही जूझना पड़ेगा।  जिस वजह से छात्रो को स्कूल खुद ही जाना पड़ेगा। 

यदि 1 जुलाई से येन तेंन प्रकरेण एडमिशन के शुरू हो गए  तो सरकारी स्कूल को कोई लाभ नही होगा बल्कि सबसे ज्यादा निजी स्कूल  संचालक फायदे में होंगे।  और पालकों की जेब ढीली होना तय है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close