वार्षिक वेतन वृद्धि में लगाए गए रोक को हटाने पर संयुक्त शिक्षक संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।कोरोना संक्रमण काल के दौरान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के समस्त अधिकारी/कर्मचारी के वार्षिक वेतन वृद्धि में पर रोक लगाए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके पश्चात लगातार इस निर्णय का चौतरफा विरोध हुआ। संयुक्त शिक्षक संघ ने अभियान चलाकर वेतन वृद्धि में लगाए गए रोक को हटाने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से पुनर्विचार करने का मांग किया था। गत दिवस अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन एवं शासन स्तर पर किए गए चर्चा में संयुक्त शिक्षक संघ ने सक्रिय भूमिका निभाया था।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा वार्षिक वेतन वृद्धि में लगाए गए रोक को हटाते की घोषणा किया गया। अब कर्मचारीयो/अधिकारीयो को नियमित रूप से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।CGWALL NEWS ग्रुप से जुड्ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन, गिरजा शंकर शुक्ला, ओमप्रकाश बघेल, ताराचंद जायसवाल, मुकुन्द उपाध्याय, रूपानंद पटेल आदि ने वेतन वृद्धि में लगाए गए रोक को हटाने के लिए मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का समस्त अधिकारी/कर्मचारी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया हैं।

close